Morning sickness, NVP
* गर्भावस्था में होने वाली उल्टियों की समस्या * मॉर्निंग सिकनेस * Nausea and vomiting of pregnancy * Hyperemesis gravidarum ऊपर लिखे हुए चारों हैडिंग्स में एक बात समान है.. चारों का तात्पर्य गर्भावस्था में होने वाली उल्टियों से है . जैसा की हम सब जानते हैं, जब कोई महिला गर्भवती होती है तो कुछ हद तक जी घबराना , उलटी जैसा महसूस होना बिल्कुल सामान्य है और इसका वैज्ञानिक कारण है एक हार्मोन जिसे हम HCG यानि ह्यूमन कोरिओनिक गोनाडोट्रोपिन जिसकी वजह से आम तौर पर गर्भवती महिला को उल्टी जैसा महसूस होता है जिसको मॉर्निंग सिकनेस ( morning sickness ) कहते है. ये ज़रूरी नहीं कि ये सुबह के समय ही हो हालांकि ज़्यादातर मामलों में सुबह के समय ये सबसे ज़्यादा होती है ज़्यादातर महिलाओं में ये समस्या 6हफ्ते से आरम्भ होती है और 12 से 16 हफ्ते के बीच में ठीक हो जाती है पर कुछ महिलाओं में ये पूरे समय रहती है और डिलीवरी के बाद ही उसको इससे निजात मिल पाती है अब आते हैं hyperemesis gravidarum पर. ये तब कहा जाता हैं जब 1. महिला को अत्य...